यह श्री धूनिवाला आश्रम पब्लिक ट्रस्ट खंडवा की आधिकारिक वेबसाइट है.श्री दादा
दरबार खंडवा ,श्री १००८ श्री बड़े दादाजी महाराज एवं श्री १००८ श्री छोटे
दादाजी महाराज का मूल समाधी स्थल है .
श्री १००८ श्री बड़े दादाजी महाराज ने यहाँ मार्गशीर्ष सुदी १३ दिनांक ३ दिसंबर १९३०
को समाधी ली एवं श्री १००८ श्री छोटे दादाजी महाराज ने फाल्गुन सुदी पंचमी तदनुसार
दिनांक ५ फ़रवरी १९४२ को समाधी ली .
श्री दादा दरबार में दोनों समाधी स्थल पर भव्य मंदिर निर्मित हैं जो की सेवा पूजन समय
को छोड़ कर २४ घंटे भक्तों के लिए खुला रहता है .
श्री धूनिवाला आश्रम पब्लिक ट्रस्ट खंडवा,श्री १००८ श्री छोटे दादाजी महाराज द्वारा
स्थापित मूल संस्था है तथा इससे सम्बंधित और कोई संस्था नहीं है.
इस वेबसाइट के माध्यम से सभी दादा भक्तों तक दरबार की गतिविधियों एवं श्री दादाजी महाराज
के विषय में जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है .