मंदिरों का दैनिक कार्यक्रम

श्री दादा दरबार खंडवा में प्रतिदिन ४ बार आरती एवं २ बार समाधियों को नर्मदा जल से स्नान किया जाता है एवं समाधियों की मालिश की जाती है ,इस समय भक्तों का प्रवेश बंद रखा जाता है.मंदिरों का दैनिक कार्यक्रम निम्नानुसार है:-

प्रातः ४:०० से ५:०० माँ गंगा एवं माँ नर्मदा के जल से समाधी स्नान(प्रवेश बंद)
प्रातः ५:०० से ५:३० मंगल आरती
प्रातः ७:३० से ९:१५ बड़ी आरती
प्रातः ९:३० से १०:०० समाधी सेवा (प्रवेश बंद)
दोपहर ४:०० से ५:०० माँ गंगा एवं माँ नर्मदा के जल से समाधी स्नान(प्रवेश बंद)
सायंकाल ५:०० से ५:३० छोटी आरती
रात्री ७:३० से ९:१५ बड़ी आरती
रात्री ९:३० से १०:००० समाधी सेवा (प्रवेश बंद)

विशेष कार्यक्रम

दोपहर ३:०० से ५:०० श्री दादाजी महाराज की समाधियों की मालिश(प्रवेश बंद)
दोपहर ३:३० से ५:०० श्री दादाजी महाराज की समाधियों का अभिषेक(प्रवेश बंद)
सायंकाल ६:०० से ७:०० श्री सत्यनारायण भगवान की कथा

श्री दादाजी आश्रम में किसी प्रकार के पंडा पुरोहित की व्यवस्था नहीं है भक्त स्वयं ही पूजन अर्चना कर सकते हैं,श्री दादाजी की सेवा सेवाधारी द्वारा की जाती है.